अररिया:देश के बड़े-बड़े दिग्गज पहुंच रहे हैं धरना स्थल,14 दिनों से चल रहा है अनिश्चितकालीन प्रर्दशन

अररिया (मेराज खालिद) सोमवार को एनआरसी एनपीआर और सी ए ए के विरुद्ध चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम शरीक होकर क्रांतिकारी साथियों का आभार व्यक्त किया। विधायक शाहनवाज आलम ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह से देश के आईन को मौजदा हुकुमत तबाह व बर्बाद करने पर तुले हैं। ऐसे वक्त में देश के सभी वर्ग समुदाय के लोगों को इस काले कानून और तानाशाह सरकार के खिलाफ एकजुट होना अति आवश्यक है।

जिस तरह से महिलाओं की एक बड़ी तादाद शाहीनबाग में कंपकंपाती ठंड में डटे हुए हैं तो इससे प्रतित होता है कि तानाशाही सरकार का सफाया तय है। हम हैं भारत के बैनर तले लगातार सरकार के तानाशाही काला कानून के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। उन्होंने हम हैं भारत के नौजवान क्रांतिकारियों का दिली मुबारकबाद पेश करते हुए कहा जब जब देश की हालात चरमराई है तो उस वक्त नौजवान ही आगे आकर देश को बचाया है। उपस्थित लोगों से कहा यदि सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेगी तो भविष्य बिहार के इसी अररिया से हिंदुस्तान भर में बिगूल फूंकी जाएगी।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity